श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

मंदिर के आय में रिकॉर्ड वृद्धि,वर्ष 2022-23 में बाबा विश्वनाथ दरबार में 58 करोड़ 51 लाख 45 हजार 58 रुपये का चढ़ावा

वाराणसी(हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरूवार को दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के गेट नंबर चार से लेकर गलियों में भी देखी गई। गलियों में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में पुलिस अफसरों के पसीने छूट गए। यह देख स्थानीय लोग भी भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस अफसरों की मदद में जुट गए। गौरतलब हो कि दिव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही दरबार में पूरे देश के शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। त्यौहारों को छोड़ कर आम दिनों में भी ढ़ाई से तीन लाख लोगों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ रही है। दरबार में श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड तोड़ आगमन से मंदिर के आय में भी दुगुना से अधिक वृद्धि हो रही है।

काशी में बढ़ रहे पर्यटकों के कारण पर्यटन उद्योग सहित होटल और ट्रवैल व्यवसाय में भी बूम है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में बाबा विश्वनाथ दरबार में 58 करोड़ 51 लाख 45 हजार 58 रुपये का चढ़ावा आया था। यह चढ़ावा वित्तीय वर्ष 2021-22 से दोगुना से भी अधिक है। मंदिर के आय में वृद्धि का प्रतिशत 191.31 रहा था।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल आय 20 करोड़ 14 लाख 56 हजार 839 रुपये थी। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 26 करोड़ 65 लाख 41 हजार 675 रुपये, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 26 करोड़ 43 लाख 77 हजार 437 रुपये सात पैसे, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 करोड़ 10 लाख 17 हजार 908 रुपये 31 पैसे, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल आय 20 करोड़ आठ लाख 68 हजार 15 रुपये 85 पैसे था। फिलहाल मंदिर प्रशासन ने चालू वित्तीय वर्ष के आय का ब्यौरा अभी जारी नही किया है।

श्रीधर/बृजनंदन

error: Content is protected !!