श्रीलक्षमीनारायण महायज्ञ के कलश यात्रा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, चार अक्टूबर को होगा रूट डायवर्जन

बलिया (हि.स.)। श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में चार से नौ अक्टूबर तक होने वाले श्रीलक्षमीनारायण महायज्ञ को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। चार अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा में जुटने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। पुलिस के अनुसार कई मार्गों पर यातायात कलश यात्रा के निकलने तक प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस के प्रभारी विश्वदीप सिंह ने बताया कि दुबहड़ से कलश यात्रा प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन से चौक, चौके से हनुमान गढ़ी मंदिर, हनुमानगढ़ी मन्दिर से बिचला घाट चौकी से होते हुए कदम चौराहा से जनाडी के लिए जाएगी। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए चार अक्टूबर को 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए सभी बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात प्रभारी ने रूट डायवर्जन की जानकारी देते हुए कहा कि नरही, रसड़ा और चितबड़ागांव की तरफ से शहर में आने वाले बड़े वाहन फेफना से डायवर्ट होकर गड़वार-सुखपुरा-बांसडीह होते हुए बैरिया की तरफ जाएंगे। इसके अलावा फेफना सागरपाली की तरफ से आने वाले छोटे वाहन चित्तू पांडेय चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। जबकि बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन शहर में या फेफना-नरही-चितबड़ागांव की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से डायवर्ट होके बांसडीह, सुखपुरा होते हुए फेफना की तरफ जाएंगे। वहीं, हल्दी और दुबहड़ से आने वाले छोटे वाहन यदि शहर में आना चाहते हैं तो नीरूपुर ढाला से बिगही-बांसडीहरोड होते हुए शहर की तरफ आएंगे।

विश्वदीप सिंह ने बताया कि शहर के अंदर जो भी छोटे बड़े वाहन आएंगे वह चित्तू पांडेय से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। जबकि शहर के अंदर से जो भी वाहन दुबहड़ की तरफ जाना चाहते हैं। वह चित्तू पांडे से कुंवर सिंह चौराहा व बांसडीह होते हुए जाएंगे। चित्तू पांडे से दुबहड़ तक की सड़क पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।

पंकज

error: Content is protected !!