श्रीराम जन्मभूमि मंदिर:आरटीजीएस के जरिए प्राधिकरण को किया शुल्क का भुगतान
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव की ओर से पत्र मिलने के बाद बुधवार को ही ट्रस्ट ने विकास व अन्य शुल्क के मद में 2 करोड़ 11 लाख 33 हज़ार 184 रुपये का भुगतान कर दिया। यह भुगतान ट्रस्ट की ओर से आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से किए गए आवेदन के परीक्षण के बाद सर्वसम्मति से मंदिर के नक्शे और परिसर के लेआउट को स्वीकृत कर दिया था।
प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह की ओर से विकास शुल्क के रूप में एक करोड़ 79 लाख 45 हजार 477 रुपये, विकास अनुज्ञा शुल्क के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपये, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क के रूप में 64 हजार 400 रुपये और पर्यवेक्षण शुल्क के रूप में 29 लाख 73 हजार 307 रुपये कुल 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये जमा कराने हैं। वही ट्रस्ट को लेबर सेस के रूप में 15 लाख 363 रुपये उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के खाते में जमा कराने को कहा था।
पत्र मिलने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राधिकरण के मद में दी जाने वाली कुल शुल्क की धनराशि 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दिया। इससे ट्रस्ट को निर्माण और विकास की अनुमति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अभी ट्रस्ट को लेबर सेस के रूप में 15 लाख 363 रुपये उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के खाते में जमा कराना है।