श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मन्दिर निर्माण से पहले ही शुरू हो जाएंगी उड़ानें

अयोध्या (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है। इससे जुड़े सभी कार्यों को अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करने के लिए संबंधित कम्पनियों को निर्देशित किया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामों में भी तेजी लाई गई है। यह एयरपोर्ट अंदर से बाहर तक श्रीराम मंदिर के साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का अहसास भी कराएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार दिल्ली और मुंबई से हवाई यात्रा वर्ष-2023 में ही शुरू हो जायेगी। इसे ध्यान में रखकर सभी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया निर्माण कार्यों के साथ ही उड़ान के लिए लाइसेंसिंग का मानक पूरा करने में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि उड़ानें इसी साल अक्टूबर में शुरू हो सकती हैं। पहली उड़ान एटीआर-72 जहाज से शुरू होने की संभावना है। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होना तय है।

अयोध्या से इंटरनेशनल फ्लाइट भी उड़ेंगी

एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वी. एस. कुशवाहा ने बताया कि नवम्बर महीने तक घरेलू फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट में रनवे और पॉवर ट्रांसमिशन का काम तेज़ी से पूरा हो रहा है।

रनवे का 90 फीसदी काम पूरा

उन्होंने बताया कि अब तक उड़ानों के लिए महत्वपूर्ण रनवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर बनकर तैयार है। यात्रियों के लिए टर्मिंनल बिल्डिंग का लगभग 76 फीसदी काम पूरा हो गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर बाउंड्रीवॉल का हो रहा है निर्माण

सुरक्षा के मद्देनजर बाउंड्रीवॉल का निर्माण अंतिम चरण में है। सख्त सुरक्षा के लिए इस पर कंटीले तार लगाए जा रहे हैं। आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयरबसों की पार्किंग के लिए पार्किंग का एप्रन भी बन गया है।

पूरे कराए जा रहे लाइसेंसिंग के मानक

एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एयरपोर्ट के सिविल, इलेक्ट्रिकल और आईटी जैसे कार्य जुलाई से अगस्त के बीच पूरे हो जाएंगे। इसके बाद उड़ान के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया होती है। अगस्त तक कार्यों के पूरा होने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से महीने भर में लाइसेंस मिल जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरुवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के तीनों फेज के लिए भूमि अर्जन का 97 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष भूमि के अर्जन का भी कार्य 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा।

कोहरे में भी उतरेंगे विमान

जिलाधिकारी ने बताया कि फेज-वन के संचालन के साथ ही यहां पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ कोहरे में भी विमानों के लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

पवन/राजेश/दधिबल

error: Content is protected !!