श्रीमद् भागवत कथा सुनाती कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी हुई भावुक
श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर ने भगवान श्री कृष्ण जी के ऊपर फूलों का वर्षा करके व पूज्य नीलम साध्वी जी एवं कथावाचक के लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया
कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला,माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप ऑफ बलरामपुर द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का झारखंडी मंदिर बलरामपुर मे श्रीकृष्ण बाल लीला,कालिया नाग के मान का मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने भगवान श्री कृष्ण जी के ऊपर फूलों का वर्षा करके व पूज्य नीलम साध्वी जी एवं कथावाचक के लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जिसमें कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला,माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो,तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे वहां पर भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है इसके कारण ही वर्षा होती है,अत:हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए बहुत विवाद के बाद श्री कृष्ण की यह बात मानी गई और व्रज में गोवर्धन पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के सागर में मंत्रमुग्ध दिखे जिसमें भजन गायक पंडित सौरभ शुक्ला मैनेजर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप एंटरटेनमेंट विश्वनाथ बिस्सू,मुन्ना दास पंडित रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पंकज गुप्ता,अनिल,व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह, अर्चना सिंह कंचन गुप्ता,रीता शुक्ला,रंजना तिवारी,वर्तिका आदि काफी संख्या में लोग श्रीमद् भागवत कथा में मौजूद रहे।