श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शन की खुफिया रिपोर्ट के बाद कर्फ्यू
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। अलगाववादियों की तरफ से 5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन ने सोमवार (3 अगस्त) को तत्काल प्रभाव से बुधवार (5 अगस्त) तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, कोविड-19 से संबंधित जो प्रतिबंध 31 अगस्त तक लगाए गए थे, उसे भी बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, अलगाववादियों और पाकिस्तान समर्थक समूहों की तरफ से 5 अगस्त 2020 को ’ब्लैक डे’ मनाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में हिंसा की आशंका बढ़ गई है। श्रीनगर के एसएसपी के रिपोर्ट के हवाले से श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने आदेश जारी करते हुए रहा, “हिंसक प्रदर्शन की खुफिया रिपोर्ट है, जिससे लोगों के जीवन और संपत्ति की को खतरा है। इसलिए सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत जिले में कर्फ्यू का ऐलान किया जाता है।”
उन्होंने कहा कि ऐसा जमावड़ा कोविड-19 को रोकने के प्रयास को नुकसान पहुंचाने वाला होगा। डीएम ने पूरी तरह से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध और जिले में कर्फ्यू के आदेश देते हुए कहा, “रिपोर्ट के चलते लोगों की जिंदगी और संपत्ति को बचाने के लिए जिले में कर्फ्यू लगाना जरूरी है।” गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्रदत्त विशेष प्रावधान को पिछले साल पांच अगस्त को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही, राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था।