श्रीदत्तगंज ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने लचर विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध एसडीएम उतरौला को ज्ञापन सौंपा।

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर)
शनिवार को उतरौला व श्रीदत्तगंज ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने लचर विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधानों का आरोप है कि चमरूपुर फीडर के अंतर्गत क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है। इस भीषण गर्मी में बार-बार विद्युत कटौती हो रही है। जब जनप्रतिनिधियों व अन्य व्यक्तियों द्वारा विद्युत उपखंड अधिकारी उतरौला को फोन लगाया जाता है तो वह फोन रिसीव नहीं करते हैं। जिस गांव में ग्राम प्रधानों की छवि धूमिल हो रही है और समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है। लोगों द्वारा फोन करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन रिसीव करने, क्षेत्र में शीघ्र विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने, लाइनमैन राजा एन को अति शीघ्र अथवा कर किसी दूसरे लाइनमैन की तैनाती कराए जाने, क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा किए गए आधे अधूरे विद्युत कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने, रात के समय लोकल फाल्ट के नाम पर विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है। प्रधान
सलमान रब्बानी खान, खालिद खान, हशम सिद्दीकी,
आमिर, निहालूद्दीन, फुलचंद,शिवशंकर सैनी,
गुलाम मखदूम, आमिर जदरान, उमेश कुमार वर्मा,
राम प्रताप वर्मा समेत अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!