श्रीकृष्ण विराजमान मामले की डीजे कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, पांच मई है अगली तारीख
श्रीकृष्ण विराजमान-शाही मस्जिद ईदगाह मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। रंजना अग्निहोत्री आदि के वाद में जिलाजज की अदालत में सुनवाई होनी थी। न्यायालय कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद कोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 5 मई की तिथि निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ जमीन से शाही मस्जिद ईदगाह का कब्जा हटाए जाने और पूर्व में हुई डिक्री को रद्द किए जाने के लिए रंजना अग्निहोत्री आदि की ओर से दायर किए गए वाद की सुनवाई जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा की अदालत में चल रही है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायालय कर्मचारी के संक्रमित निकल आने के बाद कोर्ट को शुक्रवार तक के लिए बंद करने के आदेश जिलाजज द्वारा जारी कर दिए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद न्यायलय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी कारण गुरुवार को श्रीकृष्ण विराजमान मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 5 मई की तिथि निर्धारित की है।