श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन और केशवदेव मंदिर हरियाली अमावस्या से शुरू हुआ झूलनोत्सव
मथुरा (हि.स.)। श्रावण मास के आरंभ होते ही ब्रज के मंदिरों में परंपरागत उत्सवों का शुभारम्भ हो गया है। ठाकुरजी को वर्षाकाल की प्राकृतिक छटा का अनुभव व आनन्द प्रदान कराने के लिए श्रीकृष्ण-जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर में रविवार हरी घटाओं की भव्य सज्जा की गयी, जिसके दर्शन कर श्रद्धालुजन भावविभोर हो गए। रविवार सांयकाल उत्थापन दर्शन के साथ आरंभ हुए हरी घटा के दर्शनों के लिए स्थानीय भक्त शयनकाल तक उमड़ते रहें।
संस्थान के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार से ठाकुरजी बुधवार को हरियाली तीज तक हरी घटा में विराजमान होकर दर्शन देंगे, इसके साथ झूलनोत्सव भी आरम्भ हो जायेगा । संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं से कोविड निर्देशों के अनुपालन में मुंह पर मास्क लगाकर व परस्पर शारिरिक दूरी बनाते हुए दर्शन के लिए पधारने का आग्रह किया है।
