श्रावस्ती एयरपोर्ट का जनपद में विस्तार हेतु चिन्हित भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

जनपद में मिलेगी हवाई सेवा की सौगात

रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर। जनपद में एयरपोर्ट के विस्तार हेतु अधिग्रहण किए जाने वाले मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन का लिए जाने का डीएम ने दिया निर्देश देश के प्रधानमंत्री द्वारा श्रावस्ती एयरपोर्ट का आज लोकार्पण किया गया।
श्रावस्ती के साथ ही साथ जनपद बलरामपुर को भी हवाई सेवा सुविधा की सौगात मिलेगी।
जनपद में श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार हेतु राजस्व ग्राम बगाही व उसी का पूर्व एलहवा में 40.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण 1070 खातेदारों से किया जाएगा। श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद में किए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप दिए जाने का डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसी के क्रम में डीएम ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया।
उन्होंने राजस्व ग्राम का नक्शा देखा एवं भूमि अधिग्रहित किए जाने को विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के सड़क का भी मूल्यांकन का लिए जाने एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित कर लिए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एसपी केशव कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!