श्रावस्ती एअरपोर्ट पर CM का हुआ स्वागत
संवाददाता
श्रावस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी से मंगलवार की देर शाम बलरामपुर जाते समय विकास खण्ड इकौना के श्रावस्ती स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से पहुंचे। विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अगुवानी कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। बाद में मुख्यमंत्री श्रावस्ती एयरपोर्ट से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा तुलसीपुर के लिए प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, उपजिलाधिकारी आशुतोष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के श्रावस्ती एयरपोर्ट पर तैनात सहायक प्रबन्धक सतेन्द्र कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल चौबे, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, तहसीलदार इकौना, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक हेमन्त श्रीवास्तव, राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार सहित सुरक्षा में लगे प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी