श्रद्धेय अटल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित : ब्रजेश पाठक

अटल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर ‘मेरी यात्रा अटल यात्रा’ नाटक का होगा मंचन

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि पंडित अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से श्रद्धेय अटल जी के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ‘मेरी यात्रा अटल यात्रा’ नाटक का मंचन होगा।

उन्होंने कहा कि अटल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित है। एकल नाटक कार्यक्रम 16 अगस्त जो अटल जी की तृतीय पुण्यतिथि है, उस दिन शाम पांच बजे अटल जी के नाम से बने अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम रखा गया है। मेरी यात्रा अटल यात्रा, नाटक में अटल जी के जीवन से जुड़े कई व्याख्या देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि अटल जी के पुण्यतिथि पर होने वाले नाटक के निर्देशक चंद्रभूषण सिंह हैं। मुख्य कलाकार विपीन कुमार मुंबई से आ रहे हैं। उनके 10 साथी कलाकार भी रहने वाले हैं। लखनऊ, बलरामपुर और उत्तर प्रदेश के सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में अवश्य पधारें।

error: Content is protected !!