श्रद्धालुओं से भरी बस खाईं में गिरी, कई यात्री घायल

औरैया (हि.स.)। मध्यप्रदेश की तहसील पोरसा जनपद मुरैना से श्रद्धालु नौ मार्च को अपने जनपदीय क्षेत्र मुरैना स्लीपर बस से नीमसार दर्शन परिक्रमा करने के लिए रवाना हुए थे। वापस लौटतते समय औरैया के बेला बिधूना मार्ग से कुदरकोट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का रास्ता भटक जाने के कारण जैसे ही बस नुनारी मोड़ के पास चालक बस मोड़ रहा था तभी रात्रि में गहरी खाई में पलट गई।

श्रद्धालुओं से भरी बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। कुछ घायलों को तिर्वा मेडिकल रेफर किया गया। इसमें लगभग 15-20 लोग घायल हुए।

घायलों में राधेश्याम पुत्र श्रीराम 64 वर्ष निवासी लालपुरा थाना नगरा जनपद मुरैना मध्यप्रदेश, केशव सिंह तोमर पुत्र दिलीप सिंह टॉम 66 वर्ष ग्राम मानपुर थाना राजपूती, कैलाश पुत्र गोपाल सिंह 60 वर्ष ग्राम इटारा थाना सिहोनिया जनपद मुरैना मध्यप्रदेश, रामबाबू तोमर पुत्र प्रभु सिंह तोमर 58 वर्ष ग्राम नंद का पुरवा मुरैना मध्य प्रदेश, राम अवतार पुत्र बृजभूषण उम्र 46 वर्ष ग्राम जोहर की मढय्या जनपद मुरैना, भूरीबाई पत्नी शिवनाथ उम्र 60 वर्ष ग्राम तरैनी जनपद मुरैना, मीरा देवी पत्नी भूरे सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम डोभाली जनपद मुरैना, शिवनाथ पुत्र ख्यालीदास उम्र 60 वर्ष ग्राम मानपुर, दिनेश पुत्र वीर सिंह उम्र 47 वर्ष ग्राम मानपुर जनपद सिंहौनिया जनपद मुरैना, जय कुमारी पत्नी केशव सिंह उम्र 52 वर्ष मानपुर रजपूती जनपद मुरैना, सुरेश पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र 52 निवासी लालपुरा जनपद मुरैना, प्रेमवती पत्नी सुरेश उम्र 48 वर्ष लालपुरा मुरैना, कासन देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद उम्र 63 वर्ष मानपुरा रजपूती मुरैना, उर्मिला देवी पत्नी दिनेश कुमार उम्र 42 वर्ष मानपुरा राजपूती जनपद मुरैना आदि गंभीर रूप घायल हो गए थे जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है तथा गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में रेफर कर दिया गया है।

बिधूना क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बेला थाना के नुनारी मोड़ के पास एक श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई थी। हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए राहत कार्य कराया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

सुनील /मोहित

error: Content is protected !!