शोएब की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा ने भावी जीवन के लिए दी शुभकामनाएं
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी को तीसरी बार शादी की। उनके निकाह की खबर से हर कोई हैरान रह गया था। ऐसे में सवाल उठा कि क्या शोएब और सानिया का तलाक हुआ है या नहीं। इसी बीच अब सानिया की टीम ने इन सब पर प्रतिक्रिया दी है। शोएब को उनकी शादी की शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
सानिया की टीम और परिवार ने इसमें लिखा कि सानिया ने हमेशा अपनी जिंदगी को निजी रखा है। उन्होंने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इसकी चर्चा नहीं की। इसी बीच आज उसे इन सबकी जरूरत है। वह कहना चाहती हैं कि उनका और शोएब का तलाक हुए कई महीने हो गए हैं। वह शोएब को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हैं!
उन्होंने आगे कहा कि “अब उनके भावनात्मक समय में हम उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे कोई भी धारणा या धारणा न बनाएं और उनकी भावनाओं का भी सम्मान करें।”
शोएब ने अपनी तीसरी शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके चलते सानिया और शोएब के तलाक की बात चर्चा में आ गई। अब सानिया मिर्जा की टीम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले पर विराम लगा दिया है।
2010 में शोएब और सानिया की शादी से पहले आयशा सिद्दीकी और उनकी शादी काफी चर्चा में थी। तब कहा गया था कि वह आयशा सिद्दीकी को तलाक दिए बिना दोबारा शादी करने की योजना बना रहे थे। तभी आयशा सिद्दीकी सबके सामने आती हैं और कहती हैं कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और वह उन्हें तलाक दिए बिना उनसे दोबारा शादी कर रहे हैं।
शोएब ने आयशा के साथ किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार किया है। जब मामला बढ़ गया तो उन्होंने उसे तलाक दे दिया। आयशा का कहना है कि वह मोटी हैं इसलिए शोएब उन्हें पसंद नहीं करते। इस बीच शोएब ने 2002 में आयशा से शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी के वीडियो से एक क्लिप भी शेयर की थी।
लोकेश चंद्रा/सुनीत