शॉपिंग मॉल का लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत
– मलबे में दबकर सात घायल मजदूरों का अस्पताल में चल रहा इलाज
गाजियाबाद (हि.स.)। टीला मोड़ थाना अंतर्गत हिंडन एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन एक शॉपिंग मॉल का लेंटर गिरने एक मजदूर की मौत हो गयी। इस हादसे में सात घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज़ चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने सोमवार को बताया कि टीला मोड़ थाना इलाके में स्थित हिंडन एयरपोर्ट के पास गौड़ एरो सिटी शॉपिंग मॉल बन रहा है। मॉल की दूसरी मंजिल का लेंटर डाला गया था। एस्केप होल्डिंग हटाने का काम चल रहा था, तभी लेंटर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में आठ मजदूर दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक मजदूर अमित (22) की मौत हो गई जबकि सात अन्य मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं। घायल मजदूरों के नाम शाह नूर (20), शौकिन (18), रामकृष्ण (20), जेरूल खान (22 ), मोबिन (23), बबलू (20) तथा पप्पू (36) हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और बिल्डर की तलाश की जा रही है।
फरमान अली