नई दिल्ली (हि.स.)। पिछले सप्ताह के दौरान लगातार बिकवाली और दबाव का सामना करने के बाद इस सप्ताह का पहला कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार मजबूती वाला दिन बनता हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के पहले मिनट में ही लगे मामूली झटके के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार मजबूती का प्रदर्शन कर रहे हैं। सेंसेक्स अभी तक के कारोबार में 690 अंक से अधिक की छलांग लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 377.42 अंक की मजबूती के साथ 59,143 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद पहले मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 190.89 अंक का गोता लगाकर 58,952.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स को तेज गति दे दी, जिससे देखते ही देखते सेंसेक्स नई ऊंचाई की ओर बढ़ने लगा। बीच में मामूली बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स की गति पर कुछ असर भी पड़ा। लेकिन लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 686.89 अंक की मजबूती के साथ 59,452.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 83.50 अंक की तेजी के साथ 17,615.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के पहले मिनट में ही निफ्टी ओपनिंग लेवल से 34.20 अंक फिसल कर 17,581.35 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इस स्तर पर शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और निफ्टी की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। हालांकि 10 मिनट के कारोबार के बाद ही एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना, जिससे निफ्टी में कुछ कमजोरी भी आई, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार को पूरी तरह से संभाल लिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 10 बजे के आसपास 17,713 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर मामूली बिकवाली भी हुई, लेकिन खरीदारी का जोर बने रहने की वजह से निफ्टी में लगातार मजबूती बनी हुई है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 10:30 बजे निफ्टी 195.30 अंक की मजबूती के साथ 17,727.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 360.78 अंक की कमजोरी के साथ 58,765.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 86.10 अंक की गिरावट के साथ 17,532.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 126.96 अंक की बढ़त यानी 0.22 फीसदी की मजबूती कमजोरी के साथ 58,892.54 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 108.20 अंक चढ़ कर 17,640.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
