शेयर बाजार में शानदार तेजी, 16,500 के पार पहुंचा निफ्टी

नई दिल्ली (हि.स.)। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार आज कामयाबी की नई इबारत लिखने में सफल रहा है। घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाने के साथ कारोबार की शुरुआत की और अभी तक के कारोबार में लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता जा रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज शुक्रवार को जोरदार लिवाली के बल पर पहली बार 55 हजार के स्तर को पार किया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज दोहरी कामयाबी हासिल की। निफ्टी ने पहले 16 हजार,400 का स्तर और फिर ढाई घंटे के कारोबार के बाद ही 16 हजार,500 के स्तर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 67.97 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 54 हजार,911.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार पर तेजड़िये हावी हो गए। जिसके कारण हुई जोरदार लिवाली ने शुरुआती पांच मिनट में ही सेंसेक्स को 55 हजार अंक के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दिन के 10:30 बजे तक सेंसेक्स 55 हजार,100 अंक के स्तर के आसपास ही कारोबार करता रहा। लेकिन 10:30 बजे के बाद खरीदारी में और तेजी आई, जिसके कारण सेंसेक्स ने लगातार ऊपर की ओर से कुलांचे भरना शुरू कर दिया।

इस बीच बाजार में छिटपुट बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर चौतरफा बना रहा। जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार मजबूत होता गया। जोरदार लिवाली के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 473.09 अंक की मजबूती के साथ 55 हजार,317.07 अंक की नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली का भी हल्का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में मामूली कमजोरी भी। इस मामूली कमजोरी के कारण ही दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 436.50 अंक की मजबूती के साथ 55 हजार,280.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 21.30 अंक की तेजी के साथ 16 हजार,385.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही जोरदार खरीदारी के समर्थन से निफ्टी तेजी के नए रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने की दिशा में सरपट चाल से चल निकला। शुरुआती दो मिनट में कारोबार में ही निफ्टी ने पहले 16 हजार,400 अंक के साइकोलॉजिकल बैरियर को पार किया और फिर 16 हजार,500 अंक की ऊंचाई को हासिल करने के लिए छलांग लगाना शुरू कर दिया।

इस बीच लगातार रुक रुक कर मुनाफावसूली भी होती रही। लेकिन मामूली बिकवाली के दबाव का सामना करते हुए बाजार में हो रही शानदार लिवाली के बल पर निफ्टी 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही 136 अंक की जोरदार छलांग के साथ 16 हजार,500.40 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। इस जोरदार छलांग के बाद शेयर बाजार में मामूली मुनाफावसूली भी हुई, जिसके कारण निफ्टी 16 हजार,500 के स्तर से थोड़ा नीचे खिसक गया। जिसके कारण दोपहर 12 बजे ये सूचकांक 124.75 अंत की मजबूती के साथ 16 हजार,489.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार को आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर का लगातार सपोर्ट मिल रहा है। बाजार में आईटी कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है। टीसीएस, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर एक फीसदी से अधिक उछलकर कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी के बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी से अधिक की तेजी बनी हुई है।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयर अभी तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं 10 शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी का रुख है, जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक 03 हजार,122 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 01हजार,814 मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 01हजार,190 कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं 118 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!