शेयर बाजारः लगातार तीसरे दिन तेजड़िए हावी, सेंसेक्स 49 हजार के पार

योगिता
नई दिल्ली (हि.स.)। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार ने एकबार फिर आज के कारोबार की शुरुआत बेहतरीन तेजी दिखाते हुए हरे निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 219.38 अंक की उछाल के साथ 49169.14 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 92.05 अंक की तेजी के साथ 14816.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। आज के कारोबार की खास बात ये रही कि शुरुआत में ही सेंसेक्स ने 49 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को और निफ्टी ने 14800 के स्तर को पार कर आज की ट्रेडिंग शुरू की। आज के कारोबार में अभी तक सेंसेक्स 49 हजार से और निफ्टी 14800 से लगातार ऊपर बना हुआ है।
तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद शुरुआती मिनटों में बाजार में मामूली गिरवाट जरूर आई, लेकिन उसके बाद लिवाली का जोर बढ़ता चला गया। लिवाली के बाल पर सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए 467.88 अंक की छलांग के साथ 49417.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स लुढ़क कर एक बार 49169.14 अंक के स्तर तक भी आया। लेकिन उसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स ने तेजी पकड़ ली। सुबह साढ़े दस बजे सेंसेक्स 371.47 अंक की तेजी दिखाते हुए 49321.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी 92.05 अंक की उछाल के साथ 14816.85 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कुछ मिनटों के बिकवाली के दबाव के बाद बाजार में लिवाली का जोर शुरू हुआ, जिसके बल पर निफ्टी ने 138.25 अंक की छलांग के साथ 14863.05 अंक के स्तर को छू लिया। हालांकि एक बार बिकवाली के दबाव में निफ्टी फिसलकर 14808.10 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन उसके बाद लिवाली के जोर ने बाजार के साथ ही निफ्टी को भी संभाल लिया। सुबह साढ़े दस बजे निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 14828.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज के कारोबार में हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फॉर्मेसी कंपनी एरीस लाइफसाइंसेस के शेयर में अभी तक के कारोबार में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। इसी तरह बाजार को मेटल और रियल्टी शेयरों का भी सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी दो फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं निफ्टी फार्मा लगभग एक फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। ये अभी तक करीब 250 अंक उछल चुका है। मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। दूसरी ओर ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में अभी मामूली गिरावट नजर आ रही है। 

error: Content is protected !!