Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारशुरुआती कारोबार में 17 पैसे तक टूटा रुपया

शुरुआती कारोबार में 17 पैसे तक टूटा रुपया

नई दिल्ली (हि.स.)। कच्चे तेल की कीमत में लगातार हो रही तेजी और डॉलर की लगातार बढ़ती मांग की वजह से मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की। रुपये की कीमत पर विदेशी बाजार में डॉलर की कीमत में आई तेजी के कारण भी प्रतिकूल असर पड़ा। इसकी वजह से रुपया आज के शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले 17 पैसे तक टूट गया।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र के क्लोजिंग लेवल की तुलना में 14 पैसा टूट कर 75.13 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर की मांग में तेजी का रुख बन गया, जिसकी वजह से रुपये की कीमत में लगातार कमजोरी आती गई। इस कमजोरी की वजह से रुपया पिछले क्लोजिंग लेवल की तुलना में 17 पैसा फिसल कर 75.16 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया।

मुद्रा बाजार में आज डॉलर को विदेशी बाजार से भी काफी सपोर्ट मिल रहा है। विदेशी बाजार में डॉलर अन्य छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में लगातार मजबूती बनाए हुए है। इसकी वजह से डॉलर सूचकांक भी फिलहाल 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 94.13 के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की कमजोरी दिखाते हुए 74.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular