Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारशुक्रवार से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का बदल जाएगा तरीका

शुक्रवार से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का बदल जाएगा तरीका

-नंबर के आगे लगाना होगा ‘जीरो’

गोविंद चौधरी

नई दिल्ली (हि.स.)। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने 15 जनवरी से मोबाइल नंबर के अंको में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी है। इस नए नियम के तहत किसी भी लैंडलाइन से सेलफोन पर कॉल करने से पहले जीरो डायल करना अनिवार्य होगा।

इससे अब डायलर नंबर 10 की जगह 11 अंकों का हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक बिना फिक्स्ड लाइन से बिना जीरो लगाए कॉल की जाती है लेकिन इस नए नियम के लागू होने के बाद जीरो लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने आवंटित मोबाइल नंबर की सीरीज की डिटेल देने का भी निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल नंबर के डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने को लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 29 मई, 2020 को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मंजूरी दी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई के मुताबिक डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने पर 2,544 मिलियन एडिशनल मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी जिसे टेलीकॉम भविष्य में इस्तेमाल करेगी।

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिए गए प्रस्ताव में नया नेशनल नंबरिंग प्लान भी शामिल था।  

RELATED ARTICLES

Most Popular