शुक्रवार से अयोध्या की तरफ जाने वालों सावधान!

10 नवम्बर की रात 12 बजे से रहेगा 36 घंटे का रूट डायवर्जन

आसपास के जिलों से आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए भी नया मार्ग निर्धारित

जानकी शरण द्विवेदी

अयोध्या। दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 10 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से 12 नवम्बर को दोपहर 12 तक में यातायात डायवर्जन का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने बताया कि निर्धारित अवधि में गोंडा के लकड़मंडी तिराहा से पुराना सरयू पुल (नयाघाट) की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट (पुराना सरयू पुल) की तरफ मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। स्थानीय निवासी बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। रामघाट चौराहा से दीनबन्धु आंख अस्पताल की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमान गढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा। स्थानीय निवासी कांशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तब्य को जाएंगे। विद्याकुण्ड से जैन मंदिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ी बाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं महोबरा से अपने गंतव्य को जायेंगे। एसएसपी ने कहा कि इसके साथ ही 11 नवम्बर 2023 को दीपोत्सव के समय शाम चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक लोलपुर से अयोध्या की तरफ व रौनाही से अयोध्या की ओर से एनएच 27 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन ढ़ेमवाघाट से मनकापुर होते हुए एवं लोलपुर से लकड़मडी होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।
एसएसपी ने बताया कि इसी प्रकार 10 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से 12 नवम्बर को दोपहर 12 तक पड़ोसी जिलों से आने-जाने वाले मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि का भी रूट डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए बस्ती गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को गोंडा, कर्नलगंज, जरवल रोड के रास्ते आगे भेजा जाएगा। इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती व गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। अम्बेडकर नगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अकबरपुर से टांडा, कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ, अकबरपुर, टांडा, कलवारी पुल होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आजमगढ़ से अकबरपुर, अयोध्या होते हुए लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अकबरपुर से महरुआ, कटका सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जायेगा। जनपद गोरखपुर, बस्ती की ओर से आने वाले मालवाहक भारी वाहनों, ट्रक, डीसीएम, टैक्टर आदि को कलवारी, टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं एवं एम्बुलेंस वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।

error: Content is protected !!