Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरशिविर कैंप का शुभारंभ विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा किया

शिविर कैंप का शुभारंभ विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा किया

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला(बलरामपुर) सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर कैंप का शुभारंभ विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा एवं मुख्यचिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, चेयरमैन उतरौला अनूप गुप्ता की गौरवमयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डा०चन्द्र प्रकाश सिंह ,डॉ अलोक चौधरी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोएडीनेटर साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिविर में पंजीकरण ,स्त्रीरोग विशेषज्ञ,बालरोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, लैब जांच,NCD स्क्रीनिंग,आरोग्य मंदिर,गोल्डन कार्ड,आभा कार्ड,परिवार कल्याण,टीकाकरण,क्षय रोग,कुष्ठ रोग नियंत्रण ,दवा वितरण का काउंटर पर मरीजो का इलाज एवं परीक्षण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular