शिवपाल यादव ‘अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे’ कहते ही ठहाकों से गूंज उठा सदन

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 2024-25 की शुक्रवार को सदन कार्यवाही में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और विधानमंडल के सदस्य शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार के पेश बजट पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने अब तक के सबसे बड़े बजट को लेकर सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पर कई तार्किक बयानों से हमला किया।

शिवपाल यादव ने बजट को लेकर चर्चा करते हुए अपने जवाब में कविताओं और जुमलों की बौछार कर सदन में उपस्थित सभी दलों के विधायकों को ठहाके लगाने पर विवश कर दिया। उन्होंने कहा कि नेता सदन और उनके सहयोगियों को सबसे ज्यादा चिंता मेरी है। वे अपनी बातों में हमेशा मेरा नाम लिया करते हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता कि कि सदन नहीं, कोई कार्यक्रम ‘चाचा पर चर्चा’ चल रहा हो।

शिवपाल यादव ने कहा कि चाचा पीडीए के थे, हैं और रहेंगे। समाजवादी पार्टी के थे, हैं और रहेंगे। अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे। उनके यह करते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

मोहित/सियाराम

error: Content is protected !!