शिक्षामित्र शिवनारायण साहू की विधवा को मिला बीएसए द्वारा चेक

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व समाजसेवियों ने मृतक शिक्षामित्र की विधवा को दिया आर्थिक सहयोग

मृतक शिक्षामित्र की विधवा को सहायता राशि का चेक देते बीएसए, डायट प्रवक्ता व बीईओ

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर

गैड़ास बुजुर्ग विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मस्जिदिया
के मृतक शिक्षामित्र शिवनारायण साहू की विधवा मानती देवी को एक लाख पचास हजार रुपए का चेक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम कुमार शुक्ला ने अपने हाथों से दिया। इस दौरान डायट प्रवक्ता विजय निगम, खंड शिक्षा अधिकारी विनय चौधरी, निर्माण प्रभारी एनके सिंह, समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर एहसान खान, डॉक्टर अताउल्लाह खान, डॉक्टर रफीउल्ला खान, शहाबुद्दीन मौजूद रहे। बता दें कि
बीते 14 जुलाई को बाढ़ की विभीषिका की जद में आने से स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मस्जिदिया में तैनात शिक्षामित्र शिवनारायण साहू की मृत्यु हो गई थी। मृतक शिक्षामित्र की माली हालत ठीक नहीं है। उसके परिवार में पत्नी दो पुत्र व 4 पुत्रियां हैं। जिसमें एक पुत्री अविवाहित है। विधवा मानती देवी की आर्थिक मदद के लिए शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व समाजसेवी आगे आए। और सभी लोगों ने आपसी सहयोग से एकत्रित कर मंगलवार को मृतक शिक्षामित्र की विधवा को एक लाख पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इससे पूर्व श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सभी ने मृतक शिक्षामित्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फिरोज व शिक्षामित्र जिला संरक्षक हामिद अली चौधरी ने मृतक शिक्षामित्र की अविवाहित पुत्री के विवाह में भी सभी की तरफ से सहयोग देने का आश्वासन दिया। बीएसए शुभम शुक्ला ने शिक्षक, शिक्षामित्रों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना किया। शिक्षकों, शिक्षामित्रों ने समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर एहसान खान द्वारा मृतक शिक्षामित्र के परिजन को दी गई सहायता की सराहना करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद में हमेशा आगे रहते हैं। प्रधानाध्यापक मोहम्मद फिरोज, इंदिरा यादव, पल्लवी सक्सेना, गंगाराम, कैश राम यादव, अरविंद गुप्ता, राजेश कुमार, मनीष, शिवकुमार, वैभव शुक्ला, मोहित वर्मा, राजेंद्र वर्मा, भुनेश प्रताप सिंह, प्रेमचंद शर्मा, मोहम्मद हारुन, सुशील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, सुरेश चौधरी, बालेश्वर नाथ, जगमोहन, मनीष निरंजन, रसोईया अवधेश, चिनकन देवी व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!