Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशिक्षक दिवस पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र सम्मानित

शिक्षक दिवस पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र सम्मानित

वाराणसी (हि.स.)। शिक्षक दिवस पर रविवार को रोटरी क्लब वाराणसी गंगा ने राज्यमंत्री एवं प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया।

क्लब के सदस्य दीपक अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, प्रदीप मेहरोत्रा, धर्मेंद्र गोयल, विनोद अग्रवाल, विनोद जायसवाल एवं शांतिलाल जैन ने राज्यमंत्री को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रदान कर राज्यमंत्री की जमकर सराहना की।

क्लब के चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि दयाशंकर मिश्र का जीवन ही पूरी तरह समाज के लिए समर्पित रहा है, वह सदैव दीन दुखियों की सेवा में लगे रहते है। सम्मान से अभिभूत राज्यमंत्री ने कहा कि हम सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें अच्छे कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। भरसक अच्छी शिक्षा देकर देश को उज्जवल बनाने में सहायक होने में मदद करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular