शिकायतें निपटाने में गोंडा शीर्ष पर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने पर प्रदेश भर में गोंडा जिले की पुलिस को पहला स्थान मिला है। जिले के कुल 18 थानों में से 15 थानों ने संयुक्त रूप से शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए बधाई दी है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की शासन में प्रतिमाह समीक्षा की जाती है। समीक्षा में फीडबैक के आधार पर ही शासन सभी जिलों की रैंकिंग जारी करता है। शासन की तरफ से आम लोगों की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी। सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की एक समय सीमा निर्धारित होती है। समय सीमा के बाद भी अगर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होता है तो वह डिफाल्टर की श्रेणी में हो जाता है। शिकायतों के त्वरित और बेहतर निस्तारण पर जनपदों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। इस महीने गोंडा पुलिस जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में अव्वल रही है। जिले को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। जिले के 18 में से 15 थानों ने शिकायतों के निस्तारण में शत प्रतिशत अंक हासिल किया है। एसपी ने इस सफलता को साझा करते हुए सभी पुलिसकर्मियों खासकर आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण करने वाली पुलिस टीम में शामिल आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल नम्रता कुशवाहा, शिखा वर्मा, नैंसी गुप्ता व प्रीति देवी आदि की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि टीम भावना के साथ काम करके हम आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढें : इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा टिकरी व अरगा पार्वती

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!