Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनशाहरुख खान की 'डंकी' ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में की...

शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में की जबरदस्त कमाई

साल 2023 बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने चार साल बाद ऐसी वापसी की कि पूरा बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। पहले फिल्म ‘पठान’ फिर ‘जवान’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और अब उनकी साल में तीसरी फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। किंग खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज के इस हफ्ते से पहले ही ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी जबरदस्त कमाई कर ली है।

राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘डंकी’ ने अब तक 3,37,987 टिकट बेचे हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 9.74 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म ‘डंकी’ के साथ प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। सालार 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से 9.74 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि सालार ने 9.41 करोड़ रुपये कमाए हैं। दोनों की सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग की दौड़ शुरू हो गई है। सिर्फ 24 घंटे में भारतीय सिनेमा का शाहरुख खान और प्रभास ये दोनों बड़े सितारे एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। कहा जा रहा है कि लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘डंकी’ आने वाले समय में लगभग चार सौ करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ‘सालार’ को कड़ी चुनौती देने वाली है।

लोकेश चंद्रा/सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular