Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजन शाहरुख खान की 'जवान' में दिखा विजय सेतुपति का शानदार लुक

 शाहरुख खान की ‘जवान’ में दिखा विजय सेतुपति का शानदार लुक

विजय सेतुपति वर्तमान में एकमात्र साउथ स्टार हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर हिट दी है। वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के टीजर में उनका लुक सामने आया था। अब शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके विजय सेतुपति का लुक दिखाया है। विजय के फैंस उनके इस खास लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हाल ही में विजय सेतुपति ने इसकी वजह बताई कि वह फिल्म ‘जवान’ क्यों कर रहे हैं। विजय सेतुपति ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि “वह शाहरुख के साथ काम करने का मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू से यह भी साफ हो गया कि वह इस फिल्म में बिना कोई पारिश्रमिक लिए काम करने को तैयार थे।

कुछ दिनों पहले फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख का लुक भी रिलीज हुआ था। इसके बाद फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू भी रिलीज किया गया। प्रिव्यू देखने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिज़ेंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि ये फिल्म जवान ‘पठान’ के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्टर नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओके गोडबोले, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आएंगे।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular