Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर : लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने मोटर साइकिल सवार की गोली...

शाहजहांपुर : लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने मोटर साइकिल सवार की गोली मारकर की हत्या

शाहजहांपुर (हि.स.)। निगोही थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने मोटर साइकिल पर सवार दूसरे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले पिता पुत्रो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निगोही क्षेत्र के गांव हरदयालनगर निवासी आशीष (22) मंगलवार को अपने मामा अशोक के साथ मोटरसाइकिल से ऊनाखुर्द जा रहा था। मोटरसाइकिल अशोक चला रहा था, जबकि आशीष पीछे बैठा हुआ था। इस दौरान रास्ते में गांव का ही रामकृपाल मिल गया, जिसने मामा-भांजे से लिफ्ट मांगी। उन्होंने रामकृपाल को भी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। 
गांव से कुछ दूर पहुंचने पर रामकृपाल ने मोटरसाइकिल पर बैठे-बैठे तमंचा निकाला और आशीष को गोली मार दी। गोली लगते ही आशीष मोटर साइकिल लेकर अनियन्त्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जब तक आशीष और उसके मामा अशोक कुछ समझ पाते। तब तक रामकृपाल ने आशीष पर दूसरा फायर झोंक दिया। गोली लगने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा अशोक अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। उसने गांव आकर अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले में रामकृपाल, उसके पिता व भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

Submitted By: Edited By: Deepak Varun

RELATED ARTICLES

Most Popular