शाहजहांपुर में मां-बेटी की मालगाड़ी से कटकर मौत
शाहजहांपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में टाउन हॉल स्थित ओवर ब्रिज के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी निवासी चंगुलाल शुक्रवार सुबह पत्नी प्रेमवती (40) व बेटी प्रियंका (12) के साथ सल्लिया जाने के लिए घर से निकले थे। ऑटो से यह लोग शाहजहांपुर बस स्टैंड पर उतरे और सल्लिया जाने के लिए रेलवे ट्रेक के किनारे-किनारे चल दिये। इस दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास प्रेमवती व प्रियंका बरेली की तरफ आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुल व रेलवे ट्रैक पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन रुकवा दिया गया। पुलिस ने शवों को रेलवे ट्रैक से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंगुलाल ने बताया कि आज वो पत्नी व बेटी के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे सल्लिया एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अचानक मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।