फिरोजाबाद (हि.स.)। शासकीय अधिवक्ता पर लूट के इरादे से हुए जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर घटना का विरोध किया है। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्यवाही न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
जनपद न्यायालय में कार्यरत सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रिय प्रताप सिंह चौहान पर रविवार की रात्रि लूट के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गये। इधर, सोमवार को शासकीय अधिवक्ता पर हुए इस जानलेवा हमले की जानकारी अधिवक्ताओं को हुई तो उनके आक्रोश व्याप्त हो गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काम बंद हड़ताल कर दी। बार अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बार अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता प्रिय प्रताप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते है तथा हमलावरों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही मांग करते है।
बार अध्यक्ष का कहना है अधिवक्ताओं पर आये दिन हमले हो रहे है। जिससे अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्यवाही नही की गई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलिया रफत सादमा, विजय शर्मा, अनुराग शर्मा, विश्राम सिंह राठौर, सुधीर यादव, मोहन शर्मा आदि अधिवक्ता हैं।
