शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़
फिरोजाबाद (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की ओर से रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन अमरीश कुमार द्वारा किया गया। इसके बाद एसएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी एवं टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी।
इसके साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। परेड के पश्चात एसएसपी द्वारा क्वार्टर गार्द एवं पुलिसकर्मियों के बैरक, बाथरुम, शौचालय का निरीक्षक किया गया एवं साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसके अलावा पुलिस लाइन भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, कैंटीन, व्यायामशाला आदि का निरीक्षण किया गया।
कौशल/राजेश