– कार सैगमेंट में ग्राहकों को लुभा रहीं एसयूवी मॉडल के फीचर व सुविधाएं
कानपुर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र में कार बाजारों में रौनक एक बार फिर से लौट आयी है। कोविड के बाद इस नवरात्र में वाहनों का बाजार गर्म होने से शोरूम मालिकों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि पितृ पक्ष के बाद नवरात्र में वाहनों को लेने वालों में उत्साह बढ़ा है और अलग-अलग कम्पनियों के मॉडलों की कारों को परिवार को हिस्सा बनाने के लिए भारी संख्या में बुकिंग की गई है।
शारदीय नवरात्र में इन दिनों कार बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रहीं हैं। ज्यादातर कार लेने वालों ने नवरात्र में अलग-अलग मॉडलों व कम्पनियों की बुकिंग करा रखी है। ज्यादातर लोग सप्तमी व अष्टमी के साथ नवमी के अवसर पर बुक की गई गाड़ियों की डिलीवरी लेने वाले हैं। इसको लेकर शोरूम मालिकों की ओर से लुभावने आफर दिए जा रहे हैं। आफरों में गाड़ी का इन्टीरियर सहित अन्य सुविधाओं के साथ कैश डिसकाउंट तक दे रहे हैं।
तिरूपति ह्युंडई शोरूम जनरल मैनेजर शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि बीते पन्द्रह दिन पहले कार बाजार में ग्राहकों की कमी बनी हुई थी, लेकिन शारदीय नवरात्र के आते ही एक बार फिर से कार बाजार में ग्राहक बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी क्रेटा है और छोटी कार में तो ज्यादातर सभी ही आती हैं।
जनरल मैनेजर ने बताया कि गाड़ियों की डिलीवरी नवरात्र में हो सके इसके लिए ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी थी। कई मॉडलों की मांग अधिक होने के चलते डिलीवरी में तीन से छह माह का समय लग रहा था, इसको लेकर भी ग्राहकों ने वाहनों की बुकिंग कर रखी है जिन्हें वह नवरात्र में ले रहे हैं। हमने गाड़ियों की बिक्री को लेकर कम्पनी व शोरूम की ओर से कई आफर भी दिए जा रहे हैं।
रूमा स्थित सनी टोयोटा की सेल्स मैनेजर रमाकांत जायसवाल ने बताया कि इस बार नवरात्र में पहले की अपेक्षा ग्राहकों का रुझान गाड़ियों की तरफ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एसयूवी कार ही पसंद की जा रही हैं। जिसमें कि फार्च्यूनर व इनोवा कार है बाकी छोटी गाड़ियों में भी ग्राहकों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है। गाड़ी की लगातार बढ़ती बुकिंग के चलते ग्राहकों को अपनी मनपसंद गाड़ी के लिए आठ से दस सप्ताह का भी इंतजार करना पड़ रहा है, इसको देखते हुए ग्राहकों द्वारा पहले से बुकिंग कर दी गई थी, ताकि वह नवरात्र में कारों की डिलीवरी आसानी से ले सके।
चार पहिया वाहनों की बिक्री में अगर मारूति कम्पनी की बात की जाए तो शहर के मारूति शोरूमों में अन्य कम्पनियों की अपेक्षा उनमें ज्यादा भीड़ है और वाहनों की बुकिंग की गई हैं। इसके पीछे कम्पनी की छोटे वाहनों के साथ अन्य मॉडलों के भारी छूट व आफर को भी माना जा रहा है।
