शारदीय नवरात्र : एसपी साउथ ने बारादेवी मंदिर पहुंच कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
कानपुर (हि.स.)। कोरोना काल में शारदीय नवरात्र की धूम मंदिर व देवीस्थलों में मची हुई है। जिसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कसते हुए मंदिरों के आसपास सतर्कता के निरीक्षण शुरू कर दिया है। महिलाा पुलिस को सादी वर्दी में तैनाती के साथ चेकिंग में लगाया जाएगा। इस वर्ष चैत्र माह में पड़े नवरात्र में भक्तों के मन में काफी निराशा देखने को मिली थी। लेकिन शारदीय नवरात्र में भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
शारदीय नवरात्र का शनिवार को पहला दिन शुरू हो रहा है। जिसको लेकर बारादेवी मंदिर व किदवईनगर स्थित जंगली देवी मंदिर व आस पास के मंदिरों में दर्शन को आने वाले भक्तों की सुरक्षा का खास इंतजआम किया जा रहा। कोरोना काल में अनलॉक 5 में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति मिल गयी थी। जिसके बाद से कोविड 19 की गाइड लाइन के पालन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं, आज नवरात्र शुरू होने से पहले अचानक कानपुर दक्षिण के अधीक्षक दीपक भूकर ने किदवई नगर थाना के अंतर्गत स्थित बारादेवी मंदिर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों व प्रवेश द्वार का भी प्रमुखता के साथ निरीक्षण किया। एसपी दीपक ने निरीक्षण के दौरान कोविड 19 का विशेष रूप से पालन कराने व महिलाओं और पुरुषों के मंदिर में प्रवेश के लिए अलग से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के पास कोई भी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लिप्त दिखे तो उसके खिलाफ तुरंत सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए।
मंदिर परिसर में महिलाओं की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस की सादी वर्दी में तैनाती की जाए। जिससे मंदिर प्रांगण व आसपास भी मनचलों पर नजर रखेंगी। रोड में किसी भी प्रकार अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बने। निरीक्षण में हो रही तैयारियों को भी सराहा। इस मौके पर एसपी साउथ, इंस्पेक्टर किदवईनगर, महिला पुलिस व अन्य कर्मी मौजूद रहे।