Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशामली : सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शामली : सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शामली (हि.स.)। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने कैराना शामली मार्ग से गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे थे। विधायक को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एफटीसी कोर्ट में पेश किया गया।

कैराना विधायक नाहिद हसन शनिवार को कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव से सम्बंधित अपने नॉमिनेशन के संबंध में जानकारी के लिए जा रहे थे। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने विधायक नाहिद हसन को कैराना शामली रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके तुरन्त बाद पुलिस ने उन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एफटीसी कोर्ट में पेश किया। सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर को पुलिस बल ने छावनी में तब्दील कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि गत फरवरी माह में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में इससे पूर्व कई आरोपित ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिन्हें कोतवाली पुलिस जेल भेज चुकी है। पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कोर्ट से पूर्व में एंटीसिपेटरी जमानत मिली है।

अजय

RELATED ARTICLES

Most Popular