शामली(हि.स.)। जनपद में गुरुवार को शांतिपूर्ण चल रहे मतदान के दौरान भाजपा-सपा के समर्थक आपस भिड़ गए। एक भाजपा समर्थक घायल हुआ है। पुलिस ने पार्षद उम्मीदवार सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।
यह पूरी घटना की जनपद के सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र कहा है। केंद्र के बाहर वार्ड 16 के सभासद उम्मीदवार अनिल उपाध्याय और भाजपा उम्मीदवार पूनम शर्मा के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें भाजपा समर्थक सुभाष मलिक घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभासद उम्मीदवार अनिल उपाध्याय समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दीपक
