शामली में एके-47 के साथ संजीव जीवा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

शामली(हि.स.)। भवन थाना क्षेत्र स्थित कादरगढ़ चौकी पर मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अपराधी अनिल उर्फ पिंटू को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी संजीव जीवा की गैंग का सदस्य है। ये सभी क्रेटा कार से मुजफ्फरनगर के कादरगढ़ होते हुए हरियाणा जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि भवन थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी इंचार्ज उपेंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। पुलिस को देखकर कार सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो युवक भाग निकले। पुलिस ने युवक की पहचान शामली के गांव हडोली शहाबुद्दीनपुर निवासी अनिल उर्फ पिंटू के रूप में की है। उसके पास से पुलिस को एके-47 और 1300 मैगजीन बरामद की है।

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी संजीव गैंग का सदस्य हैं, जो पूर्व में विक्की त्यागी हत्याकांड में भी जेल गया था। इससे पहले वह धर्मेंद्र किरठल गैंग का सदस्य था,लेकिन धर्मेंद्र के करीबी नीरज बामडोली (बागपत) की हत्या के मामले में उस पर और उसके साथी अनिल बंजी पर शक हुआ था। इसी वजह से यह दोनों संजीव जीवा गैंग में शामिल हो गए थे। आरोपित अपने दो साथियों के साथ एके-47 व बरामद कारतूसों को सुरक्षित ठिकाने ले जा रहा था। पुलिस सूत्रों से अनिल पिंटू को एके-47 को उपलब्ध कराने वाला मेरठ जेल में बंद अनिल बंजी है, जो प्रोफेसर की हत्या में शामिल रहा है। पुलिस अपराधी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है।

दीपक

error: Content is protected !!