शादी के 15वें दिन पत्नी ने कराया पति का मर्डर, जानें क्यों
प्रादेशिक डेस्क
औरैया। शहर की गलियों में अभी भी दिलीप यादव की हत्या की गूंज सुनाई दे रही थी। यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं थी, बल्कि बिखरते रिश्तों और खत्म होती संवेदनाओं की थी। 5 मार्च को शादी के बंधन में बंधे दिलीप और प्रगति की जोड़ी लोगों को आदर्श लग रही थी। दिलीप एक सफल व्यापारी था, जिसने अपने परिश्रम से एक अच्छी पहचान बनाई थी, लेकिन उसकी किस्मत ने उसके लिए एक अलग खेल रच रखा था। 19 मार्च की रात, जब दिलीप अपने काम से लौट रहा था, तो किसी को नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा होगी। सहार थाना क्षेत्र के एक होटल में रुककर वह थोड़ा आराम कर ही रहा था कि कुछ अजनबी युवक वहाँ आए और एक कार को खाई से निकालने के बहाने उसे अपने साथ ले गए। उसके बाद दिलीप होटल नहीं लौटा। जब खोजबीन शुरू हुई, तो सात किलोमीटर दूर पलिया गांव के पास वह गंभीर हालत में मिला। अस्पताल में दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद आखिरकार 21 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि दिलीप को सिर में गोली मारी गई थी। यह सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढें : IPL छोड़ घर लौटा क्रिकेटर बना बाप, दीजिए बधाई
पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार युवक नजर आया, जिससे कहानी की परतें खुलने लगीं। पुलिस की गहन जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया-इस हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि दिलीप की पत्नी प्रगति यादव ही थी। प्रगति का अनुराग उर्फ बबलू नाम के युवक से चार साल से संबंध था। शादी के बाद भी वह उससे दूर नहीं हो पाई और अपने ही पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। उसने अपने प्रेमी को एक लाख रुपये दिए, जिसने इस खौफनाक काम को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर राजू नागर को दो लाख रुपये में सौंप दिया। हत्या से पहले ही एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए थे। 19 मार्च की रात, जब दिलीप घर लौट रहा था, तब प्रगति ने अपने पति की लोकेशन अनुराग को भेजी। जैसे ही दिलीप होटल पर रुका, हत्यारे उसे बहाने से अपने साथ ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी। यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों में घुलते जहर की एक भयावह मिसाल थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर राजू नागर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सवाल अब भी वही है-क्या अब रिश्तों में सिर्फ स्वार्थ ही बचा है? क्या भावनाओं की जगह अब पैसों और इच्छाओं ने ले ली है? यह हत्या समाज के उस ध्वस्त होते ताने-बाने की कहानी है, जिसमें प्रेम, विश्वास और नैतिकता सिर्फ शब्द बनकर रह गए हैं।

यह भी पढें : UP : जब साली के लिए पति ने पत्नी को कुचलवा डाला!
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310