Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशादी का झांसा देकर शिक्षिका से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

शादी का झांसा देकर शिक्षिका से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

मेरठ(हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवक लंबे समय से शिक्षिका से दुष्कर्म करता आ रहा है। शिक्षिका की तहरीरपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पल्लवपुरम फेज 02 निवासी एक शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मुजफ्फरनगर के शाहपुर ब्लॉक में सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षिका के पति 2013 में मौत हो चुकी है। शिक्षिका के जागृति विहार स्थित आवास पर अमरोहा निवासी गौरव चौधरी किराए पर रहता था। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और एक-दूसरे के नजदीक आ गए। इसके बाद युवक ने शिक्षिका के पल्लवपुरम स्थित आवास पर रहना शुरू कर दिया।

शिक्षिका का आरोप है कि आरोपित तीन साल से शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूटता रहा। जब भी वह शादी के लिए कहती तो उसके साथ मारपीट करता। कइ्र बार जान से मारने का प्रयास कर चुका है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पल्लवपुरम अवनीश कुमार का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular