प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में राजधानी की आशियाना पुलिस ने एक पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित अनुराग रंजन का वर्ष 2018 में चयन हुआ था, हालांकि अभी तक कहीं तैनाती नहीं हुई है। बलिया निवासी युवती का आरोप है कि आरोपित से उनकी मुलाकात वर्ष 2018 में आलमबाग स्थित एक कोचिंग में हुई थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।
आरोप है कि अनुराग रंजन ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। विरोध पर उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि रुचि खंड निवासी अनुराग रंजन ने पीड़िता को धोखे में रखकर दो दिन पहले किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी जब पीड़िता को हुई तो वह आशियाना थाने पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता आरोपित के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, रविवार को आरोपित की शादी हुई थी और सोमवार को उसे जानकारी मिली। आरोपित पत्नी को लेकर घर पहुंचा था, जहां अन्य कार्यक्रम चल रहे थे। पीड़िता ने वहां पहुंच कर आरोपित पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को जिला सूचना अधिकारी का पद मिला है। अनुराग के पिता वित्त विभाग से सेवानिवृत्त हैं।
यह भी पढ़ें : एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ जलीं चिताएं
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
