संवाददाता
कर्नलगंज, गोण्डा। आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है। क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची बनाकर उन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी हीरालाल ने दी। उन्होंने बताया कि तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत दो विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज व कटरा बाजार आते हैं। इनमें से विधान सभा क्षेत्र कर्नलगंज में 77 बूथ संवेदनशील पाये गये हैं। चार बूथ मसौलिया, मरचौर, पसका व दिकौली अति संवेदनशील हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार में 92 बूथ संवेदनशील व 11 बूथ अति संवेदनशील पाये गये हैं। अति संवेदनशील बूथों में सेहरिया कला, कटुआ नाला, देवा पसिया, बौनापुर, निंदूरा, पहाड़ापुर, सिसई जोगा, मुण्डेरवा कला, गौनरिया, परना बगुलहा व खिरौरा मोहन बूथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जोनल व सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज को चार जोन व 26 सेक्टर में और कटरा बाजार क्षेत्र को पांच जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करके प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जायेगी। इस तरह तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत दोनों विधान सभा क्षेत्रों के चुनाव शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी की जा रही है एवं प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है।
यह भी पढ़ें : पति पत्नी में से एक हो सकता है चुनाव ड्यूटी से मुक्त, करें आवेदन
अनुरोध
आप अवगत ही हैं कि हिन्दुस्तान डेली न्यूज देवीपाटन मण्डल का प्रमुख न्यूज पोर्टल है। पोर्टल की महत्वपूर्ण प्रादेशिक व राष्ट्रीय खबरों को भी इस ग्रुप में स्थान मिलता है। अवांछित सामग्री से ग्रुप को बचाने के लिए एडमिन के अलावा अन्य किसी के द्वारा भी पोस्ट किया जाना प्रतिबंधित है। डिस्अपीरिंग मैसजेज की सेटिंग आन होने के कारण ग्रुप पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री सात दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाती है अर्थात् ग्रुप में जाकर बार-बार ‘क्लीर चैट’ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। खबरों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण खबरें ही ग्रुप पर पोस्ट की जाती हैं। www.hindustandailynews.com पर क्लिक कर पोर्टल की सभी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। खबरों को लेकर यदि आपके कोई सुझाव हों तो उनका स्वागत है।
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल/वाट्सएप 9452137310
