Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलशहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम में जुटे लोगों ने किया तर्पण

शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम में जुटे लोगों ने किया तर्पण

लखनऊ(हि.स.)। डालीगंज पुल के निकट शहीद स्मारक पार्क के गोमती तट पर पितृ पक्ष की अमावस्या को शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम में लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रमुखजनों ने तर्पण किया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और समाजसेवी, लेखक, सम्पादक राजकुमार साधक ने कहा कि सनातन परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी पितृपक्ष की अमावस्या को सर्व शहीद श्राद्ध का आयोजन किया गया है। सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों, विभाजन विभिषिका, कोरोना महामारी एवं राष्ट्रसेवा में शहीद सैनिकों की आत्माओं की शांति के लिए अपने स्थान से ही तर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारा यह तर्पण मानसिक है। प्रति वर्ष की भांति हम शहीदों को तर्पण देने जुटे और इसमें सभी लोगों ने अपनी भागीदारी दी। एनसीसी के कैडटों ने शहीदों को नमन करते हुए सलामी भी दी।

राजधानी सहकारी बैंक के अध्यक्ष मान सिंह, कर्तव्या फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत दीक्षित, भाजपा नेता लक्ष्मण, विनोद तिवारी अप्पू, रविन्द्र कुमार, किरण, संजय गौढ़, विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष डा.विपिन, उदय खत्री, गोपाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular