Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशहर के दक्षिण इलाके में 32 किलो गांजा के साथ सात...

शहर के दक्षिण इलाके में 32 किलो गांजा के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

– चार एक परिवार तो तीन एक परिवार के हैं आरोपित– सात आरोपितों में चार महिलाएं भी शामिल

कानपुर। नवनियुक्त कप्तान डा. प्रीतिंदर सिंह के शहर आने पर मादक पदार्थों के तस्करों की बाढ़ सी आ गयी है, या यूं कहें कि अब पुलिस एक्शन के मोड में हैं। इसी के चलते इन दिनों बराबर मादक पदार्थ के तस्कर पकड़े जा रहे हैं। शुक्रवार को भी कई थाना क्षेत्रों से तस्कर पकड़े गये और इनमें दक्षिण इलाके बर्रा और नौबस्ता थाना से सात तस्कर पकड़े गये। बर्रा में तीन महिला और एक पुरुष, नौबस्ता में दो पुरुष और एक महिला तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ी। सबसे बड़ी खास बात यह है कि सात तस्कर दो परिवार से ही तालुक रखते हैं। इनके पास से 32 किलो गांजा और 2.790 किग्रा चरस बरामद हुई। इसके साथ ही दो लाख से अधिक रुपया भी मादक बिक्री का बरामद हुआ। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बर्रा पुलिस को मुखबिर के जरिये पुख्ता सूचना मिली कि गुजैनी निवासी एक चौहान परिवार मादक पदार्थां की बिक्री में लिप्त है। इस पर पुलिस ने बताये हुए पते पर गुजैनी में छापेमारी की तो 14 किलो 460 ग्राम गांजा के चार परिवार के चार सदस्य पकड़े गये। बताया कि पुलिस ने इनके पास से मादक पदार्थ की बिक्री से 54910 रुपये भी बरामद हुए। पकड़े गये मादक तस्करों का नाम सुभाष चौहान, अंजू चौहान, गीता चौहान और तारवती चौहान हैं। इसी तरह नौबस्ता पुलिस ने भी सटीक मुखबिर के जरिये मछरिया से एक ही परिवार के तीन मादक तस्करों को पकड़ने में सफल रही। बताया कि मछरिया के रहने वाले बबलू जायसवाल, प्रदीप जायसवाल और अनीता जायसवाल के पास से 18 किलो गांजा और 2.790 किग्रा चरस बरामद हुआ है। इसके साथ ही मादक पदार्थ की बिक्री से इनके पास से 157640 रुपया भी बरामद हुआ है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular