शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक ने विरोध करने पर महिला के कपड़े फाडे़, केस दर्ज

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने थाना कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका पड़ोसी युवक होली वाले दिन उनके घर के बाहर शराब पीकर हंगामा कर रहा था उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपित युवक ने उसे घर में घुसकर पीट दिया और कपड़े फाड़ दिये।

शिकायकर्ता का कहना है कि इसी बीच उनकी दो बेटियां उसे बचाने आई तो आरोपित उनके भी कपड़े फाड़ डाले। पीड़ित महिला की शिकायत पर बुधवार को आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली ऊषा मलिक ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला सचिन खन्ना होली के दिन शराब पीकर उनके घर के बाहर गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था। उन्होंने इस बात का विरोध किया। तो सचिन खन्ना उनके घर में खुशी आया और उनके साथ मारपीट करने लगा हुआ उनके कपड़े फाड़ डाले। महिला को बचाने आई दो बेटियों को भी आरोपित युवक ने नहीं छोड़ा और उनके कपड़े फाड़ डाले।

निमित/आकाश

error: Content is protected !!