शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या, खेत में मिला शव
कानपुर(हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले आनंद भदौरिया की हत्या कर दी गई। शव गांव के पास ही खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने शराब की दुकान के सामने कैंटीन चला रहे तीन लोगों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जलाल गांव निवासी यश करण सिंह के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा अमित, दूसरे नंबर का आनंद उर्फ राजा भदौरिया और तीसरे नंबर का नारायण है जो बाहर रहता है। पिता ने शुक्रवार को बताया कि दूसरे नंबर का 32 वर्षीय बेटा राजा भदौरिया रेउना थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने विवेक कुशवाहा की कैंटीन है, जिससे चार दिन पूर्व उसका विवाद हुआ था। कैंटीन में धीरु और विपिन भी काम करते हैं।
पिता ने बताया कि आनंद रोज की तरह गुरुवार को दुकान खोलने के लिए गया था। रात को दस बजे तक घर नहीं आने पर पत्नी रेखा देवी ने फोन किया तो राजा भदौरिया ने कहा कि दुकान बंद कर यहां से निकल रहे है और देर रात तक वह घर नहीं आया तो उसकी खोज परिजनों ने की। इधर देर रात तक खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को जलाल गांव के लोगों ने गांव के पास ही एक खेत में उसका शव पड़ा होने की जानकारी दी। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर जाकर देखा गया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि डायल 112 पर एक युवक की हत्या की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य एकत्र करने के लिए लगाया गया है। परिजनों ने शराब की दुकान के सामने कैंटीन चलाने वाले तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अजय/दीपक/बृजनंदन