Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशराब ठेकों पर आबकारी विभाग की गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

शराब ठेकों पर आबकारी विभाग की गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

– नाबालिग युवतियों के शराब ठेके पर देखें जाने पर बना चर्चा का विषय

औरैया (हि.स.)। शराब ठेकों पर आबकारी विभाग की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उठाई जा रही हैं। यहां लिखे शराब ब्रिक्री और पीने पिलाने के नियम हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। जहां नाबालिग लड़किया तक शराब खरीदते देखी गई।जिससे लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है। मामला नहर बाजार के एक ठेके का है।

अभी तक पीने पिलाने शराब खरीदने में पुरूष या युवक ही सामने आते रहे हैं। लेकिन अब लड़कियां भी पीछे नहीं है। जबकि आबकारी विभाग की गाइडलाइन शराब ठेकों पर भले लिखी गई है लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा। नाबालिगों और वर्दीधारियों को शराब ब्रिक्री से लेकर पीने-पिलाने के नियमों का अनुपालन कतई नहीं हो रहा हैं। शराब ठेकों के अगल-बगल से सड़कों सार्वजनिक स्थलों पर भी पियक्कड़ों की धूम है। उधर, नहर बाजार इलाके में स्थित एक शराब ठेके पर नाबालिग युवतियों के शराब खरीदते देखे जाने पर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular