Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलशराब के लिए पिता ने की थी इकलौते बेटे की हत्या, गिरफ्तार

शराब के लिए पिता ने की थी इकलौते बेटे की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ(हि.स.)। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में 27 मार्च को हुई संदीप की हत्या के मामले में फरार चल रहे उसके पिता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या की थी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि मोहनलालगंज के गदियाना मोहल्ले में रहने वाली ममता ने अपने पति संदीप की हत्या का आराेप अपने ससुर माता प्रसाद उर्फ मातादीन पर लगाया था। आरोप था कि उसका ससुर शराब का लती है और इसी के चलते उसने अपनी पैतृक संपत्ति भी बेच दी थी। अब वो अपने बेटे यानि कि मेरे पति संदीप से शराब के लिए पैसे मांगता था। जेवर भी बेचने को कहता था। 27 मार्च को इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था और मौका पाकर ससुर ने चाकू और लोहे के पाइप से वार कर उसके पति को मारा डाला।

डीसीपी दक्षिण ने बताया कि वारदात के बाद से वह पुलिस से बचकर भाग रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular