मीरजापुर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में शनिवार की देर रात शराब के नशे में एक अधेड की कूंए में छलांग लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
नेवढिया गांव निवासी सेवालाल का पुत्र प्रदुम्मन (55) शनिवार की देर रात शराब के नशे में पहुंच कर स्वजनों को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर घर से लगभग 20 मीटर दूर स्थित कुएं में जाकर छलांग लगा दिया। इसकी जानकारी होते ही हडकंप मच गया। मौके पर चील्ह थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। हालांकि घटना से लगभग डेढ़ घंटे पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड की मदद से प्रदुम्मन को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक को तीन पुत्री तथा दो पुत्र हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
