शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद काशी से छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश रवाना, बटुकों ने दी विदाई

वाराणसी(हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती काशी प्रवास के बाद मंगलवार को सड़क मार्ग से छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान कर गए। प्रस्थान के पूर्व केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में शंकराचार्य को विदाई देने के लिए बटुकों के साथ श्रद्धालु भी पहुंच गए।

इससे पूर्व शंकराचार्य महाराज धर्मसम्राट करपात्री जी महाराज व ब्रम्हलीन द्वय पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य बीमार पं0 सम्पूर्णानंद तिवारी से अस्सी स्थित आवास पर जाकर मिले और कुशलक्षेम जाना। प्रस्थान करते समय संतों व भक्तों ने सजल नयनों से भावपूर्ण विदाई दी और पुनः शीघ्र काशी आने के लिए प्रार्थना किया।

इस दौरान साध्वी पूर्णम्बा, साध्वी शारदम्बा, सजंय पाण्डेय, डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी, परमेश्वर दत्त शुक्ल, रमेश उपाध्याय, विजया तिवारी, यतींद्र चतुर्वेदी, सतीश अग्रहरी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, किशन जायसवाल, विवेक पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।

श्रीधर/मोहित

error: Content is protected !!