Thursday, January 15, 2026
Homeव्यापारव्यापार : ‎गिरावट के साथ खुले बाजार

व्यापार : ‎गिरावट के साथ खुले बाजार

  • सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी 15,100 से नीचे
    मुंबई । वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 6.73 अंक बढ़कर 50,200.06 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 1.50 अंक बढ़कर 15,109.60 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 612.60 अंक बढ़कर 50,193.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 184.95 अंक बढ़कर 15,108.10 पर बंद हुआ।
RELATED ARTICLES

Most Popular